पुलवामा में हुआ हमला पाकिस्तानियों को बेहद भारी पड़ रहा है। वहां के लोग भारत के प्रतिशोध से इतने खौफ में हैं कि उन्होंने गुरुवार की रात सियालकोट में अपने ही लड़ाकू विमानों के अभ्यास को भारत का हमला समझ लिया। 

कई पाकिस्तानियों ने डर के मारे सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल दी कि भारत ने हमला कर दिया है। कुछ लोगों ने भारत द्वारा दो बम गिराए जाने की खबर भी सुना दी।

भारत के हमले का खौफ सिर्फ पाकिस्तान की जनता को ही नहीं बल्कि नेताओं को भी है। खबर है कि पाकिस्तानी फौज ने पुंछ और राजौरी के नौशेरा सेक्टर के सामने अपने इलाके के 50 से ज्यादा गांवों को खाली करा लिया है। 

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास नीलम, झेलम, रावलकोट, हवेली, कोटली और भिंबर में रहने वाले लोगों को अलर्ट करते हुए एक निर्देश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि लोग नियंत्रण रेखा के पास जाने से बचें और रात में लाइट न जलाएं। लोगों से बंकर तैयार करने के लिए भी कहा गया है। 

यह भी पढ़ें-कैसे डर के मारे यूएन पहुंचा पाकिस्तान?

इसके अलावा पाकिस्तान अपने यहां के अस्पतालों को भी जंग के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। पाकिस्तान के पश्चिमी इलाके बलूचिस्तान के मिलिट्री बेस की तरफ से वहां के जिलानी अस्पताल को एक चिट्ठी जारी की गई है।  जिसमें कहा गया है कि भारत से जंग होने की स्थिति में मेडिकल सुविधाएं तैयार रखी जाएं। 

इस चिट्ठी में कहा गया है कि 'पूर्वी फ्रंट पर इमर्जेंसी वॉर की स्थिति में क्वेटा लॉजिस्टिक्स एरिया में सिंध और पंजाब के सिविल या मिलिटरी अस्पतालों से जख्मी जवान लाए जा सकते हैं।'  इसके अलावा निजी अस्पतालों को भी कहा गया है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए अपने यहां एक चौथाई सीटें तैयार रखें। 

यह भी पढ़ें- इमरान खान पाकिस्तान के अंदर मुश्किल में पड़े

गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई। जिसमें सेना को अलर्ट पर रखने का फैसला लिया गया। 

यही नहीं पिछली बार भारत की ओर से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक से सबक लेते हुए पाकिस्तानी कब्जे वाली कश्मीर में लांच पैड पर मौजूद आतंकियों को हटा दिया गया है। 

खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय इलाके में 19वीं डिविजन के दूसरी तरफ स्थित कैंपों के अतिरिक्त नौगाम घाटी से सटी लिपा वैली और राजौरी (25वीं डिविजन) के पुंछ और नौशेरा में रावलकोट और खूरेटा के पास से आतंकियों को हटाया गया है। 

यह भी पढ़ें- डर के मारे पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास के गांव करा रहा है खाली