उज्जैन. बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) के दरबार में अक्सर कईं ऐसे वाक्ये देखने को मिलते हैं, जो काफी दिलचस्प होते हैं। इनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होते हैं। बागेश्वर बाबा (Bageshwar Sarkar) का ऐसा ही एक वीडियो हाल में ही काफी वायरल (Pandit Dhirendra Shastri  viral video) हो रहा है, जिसमें एक युवक उनके पर्चे को गलत बता रहा है। बाबा से उसकी काफी तकरार भी होती है। बाद में पुलिस उस नौजवान को पकड़कर ले जाती है। आगे जानिए क्या है उस वीडियो में… 

प्यार की बात बताने आया युवक
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि चश्मा पहने एक नौजवान लड़का बागेश्वर बाबा के पास आता है और कहता है कि ‘मैं एक ब्राह्मण हूं और पिछले 7 सालों से मुझे एक मुस्लिम लड़की से प्यार है। करीब 5 महीने पहले उस लड़की की शादी भी हो चुकी है, लेकन मैं अब भी उससे शादी करना चाहता हूं, इसके लिए मैंने उसका पिता से भी हाल ही में बात भी की है।’

बाबा को ठहराया झूठा
युवक की बात सुनकर बाबा पहले से बनाया अपना पर्चा निकालते हैं और कहते हैं कि ‘तुम्हारा पर्चा हमने पहले ही बनाकर रखा है, जिसमें तुम्हारी बात लिखी है, कि तुम लव के बारे में पूछोगे।’ बाबा की बात सुनकर युवक कहता है कि आपके पर्चे पर लव शब्द तो कहीं लिखा ही नहीं है। ये सुनकर बाबा वहां उपस्थित लोगों में से किसी को भी मंच पर आकर उस पर्चे को पढ़ने के लिए कहते हैं।

बाबा ने खोल दी पोल
एक के बाद एक कई लोग आकर उस पर्चे को पढ़ते हैं तो बाबा की बात को सही बताते हैं। इसके बाद भी वो युवक बाबा से काफी देर तक वाद-विवाद करता रहता है, जिसे देख बाबा भी गुस्सा में आ जाते हैं और उस युवक की माता मंच पर आने के लिए कहते हैं। उस युवक की माता भी मंच पर आ जाती है। इसके बाद बाबा उस युवक के बारे में और भी कईं बातें बताते हैं, जिसे वो युवक भी स्वीकार करता है।

ये भी पढ़ें-

Bageshwar Baba: लाखों की भीड़ में बागेश्वर बाबा ने ढूंढ निकाला प्रेत को, अपने पास बुलाकर बताई ये राज की बात

बागेश्वर धाम आई लड़की ने बताई अपनी आपबीती, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश