Life Mangment Of Premanand Maharaj Vrindavan: वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के पास रोज हजारों लोग अपने मन की शंका का समाधान जानने आते हैं। महाराज श्री बहुत ही आसान शब्दों में उन्हें उनकी शंका के समाधान के बारे में बताते हैं और सद्मार्ग पर चलते हुए ईश्वर प्राप्ति का मार्ग भी सूझाते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन प्रेमानंद महाराज के इस तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। 

भक्त ने पूछा महाराज से सवाल
इन दिनों प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भक्त उनसे पूछा रहा है कि ‘काफी समय पहले व्यापार में एक व्यक्ति का पैसा चुकाना था, जिसे वो भूल गया, बाद में मैंने भी उसे पैसे नहीं दिए। लेकिन अब मैं वो पैसे चुकाना चाहता हूं, लेकिन उस व्यक्ति के बारे में जानकारी नहीं है, थोड़ा पैसा उस व्यक्ति के नाम पर गोशाला में भी दान कर चुका हूं। मैं कैसे इस ऋण से मुक्त हो सकता हूं?’

क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने?
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘आपका ह्रदय पवित्र है, इसलिए आपके मन में इस तरह की भावना है। उचित तो यही है कि जिस व्यक्ति से ऋण लिया है, उसी को लौटाया जाए। अगर वो व्यक्ति न मिले तो उसके निमित्त कहीं दान भी कर सकते हैं, जैसा आपने गोशाला में दिया है। अगर ब्याज की बात तय हुई हो तो वह चुका दीजिए, नहीं तो मूल राशि का ही दान कर दें।’

ये भी कहा महाराज श्री ने
प्रेमानंद महाराज ने ये भी कहा कि ‘सभी प्राणियों में ईश्वर का वास है, यदि आप किसी सद्कार्य मैं वह पैसा लगाएंगे तो उस व्यक्ति को तो पुण्य मिलेगा ही, साथ ही आपको भी उसका शुभ फल मिलेगा। साथ ही भगवान भी आपकी ईमानदारी से प्रसन्न होंगे।’


ये भी पढ़ें-
 

प्रेमानंद महाराज: अगर कोई साधु-संत पैसा मांगे तो क्या करें?

प्रेमानंद महाराज: कैसे लोगों पर हावी हो जाते हैं भूत-प्रेत?