फ्रांसेस्का मारिनो, एक इतालवी पत्रकार (www.stringerasia.it) ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि मामले को शांत करने के लिए JeM के सदस्यों ने मारे गए लोगों के परिवार वालों को नकद मुआवजा सौंपा है। उसने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में बालाकोट आतंकी सुविधा में 130-170 JeM आतंकवादी मारे गए थे, जिन पर 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना के मिराज -2000 ने बमबारी की थी।