मिग-21 बाइसन से पाकिस्तान का एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराने वाले वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन देश के हीरो हैं। पाकिस्तानी फाइटर जेट से हवा में हुई लड़ाई के दौरान उनके विमान को भी नुकसान पहुंचा था। उन्हें विमान से कूदना पड़ा। वह पैराशूट से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में उतरे थे। उन्हें पाकिस्तानी सेना ने कैद कर लिया था। हालांकि भारत सरकार ने दो दिन में ही विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करवा लिया था। लौटने के बाद डीब्रीफिंग की प्रक्रिया से गुजरे विंग कमांडर अभिनंदन अब चुस्त और तंदुरुस्त हैं। वह ड्यूटी पर लौट आए हैं। अभिनंदन की अपनी यूनिट में वापसी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वायुसेना और सेना के जवान गर्मजोशी से उनका स्वागत कर रहे हैं। उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी है। साथ ही जवान भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं।