पिछले दिनों ही आगरा और नोएडा में कोरोना के रोगियों के बारे में खबर आई थी। अभी तक चिकित्सक भी इस वायरस के बचाव के लिए साफ सफाई को अहम बता रहे हैं। लिहाजा लखनऊ जिला प्रशासन ने जिले में इसकी रोकथाम के लिए खुले में मीट मछली के बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिला प्रशासन ने खुले में मीट, सेमी कूक्ड मीट और मछली की ब्रिकी को प्रतिबंधित लगाया है।
लखनऊ। पूरे देशभर में कोरोना का प्रकोप बढ़ाता ही जा रहा है। अभी तक देश में 29 रोगियों की पहचान हो चुकी है। इसके प्रभाव को रोकने के लिए विभिन्न सरकारें अपने स्तर से कदम उठा रही हैं। अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने खुले में मांस-मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि होटलों और रेस्टोरेंट के खाने में किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया है। लेकिन होटलों के प्रबंधकों को हिदायत दी गई है कि वह खाना पकाने में साफ सफाई रखें।
पिछले दिनों ही आगरा और नोएडा में कोरोना के रोगियों के बारे में खबर आई थी। अभी तक चिकित्सक भी इस वायरस के बचाव के लिए साफ सफाई को अहम बता रहे हैं। लिहाजा लखनऊ जिला प्रशासन ने जिले में इसकी रोकथाम के लिए खुले में मीट मछली के बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिला प्रशासन ने खुले में मीट, सेमी कूक्ड मीट और मछली की ब्रिकी को प्रतिबंधित लगाया है। वहीं होटल और रेस्टोरेंट में साफ-सफाई निर्देश दिया गया है।
अभी तक लखनऊ में कोरोना वायरस से किसी रोगी की मौत नहीं हुई है। यही नहीं लखनऊ में किसी रोगी की पहचान भी नहीं हुई है। हालांकि पिछले दिनों कुछ रोगियों को जांच में रखा गया था। लेकिन इन रोगियों की जांच के बाद उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि आगरा शहर में छह रोगियों की पहचान हुई है। इन लोगों को इटली के पर्यटक के जरिए कोरोना वायरस पहुंचा है। गौरतलब है कि चीन के वुहान शहर कोरोना वायरस से अभी तक कई लोगों की मौत हो गई है।
अभी तक चीन में ही तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं पूरे विश्व में कोरोना वायरस से 32 सौ से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। जबकि 80 हजार से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हैं और उनका इलाज चल रहा है। कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने राज्यों से जिला स्तर पर चेंकिग सेंटर स्थापित करने को कहा है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे निपटने के लिए राज्यों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि बुधवार तक में कोरोना वायरस के 29 पॉजिटिव मामले मिले हैं। देश में संक्रमित रोगियों की पहचान की जा रही है और उन्हें अस्पतालों के आइसोलेशन सेंटर में रखा जा रहा है। हालांकि देश में सबसे पहले कोरोना के प्रभाव में आए तीन रोगी पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। केरल में सबसे कोरोना से संक्रमित रोगियों की पहचान हुई थी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बुधवार तक पूरे देश में कुल 28529 लोगों की निगरानी की जा रही है। वहीं भारत सरकार ने कई तरह की एडवाइजरी भी जारी की है।