उज्जैन. प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी (Jay Kishori) के प्रवचन सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है। उनकी कही बातें आसानी से लोगों को समझ आ जाती है, यही कारण है कि उनकी प्रसिद्धि भी लगातार बढ़ रही है। कई बार जयाकिशोरी जी अपने प्रवचनों (Jaya Kishori Ji Pravachan) में ईश्वर प्राप्ति के आसान उपाय भी बताती हैं, जिन्हें कोई भी कर सकता है। पिछलें दिनों एक कथा के दौरान जया किशोरी ने भगवद् प्राप्ति के लिए ऐसा ही एक उपाय बताया। 

किसी को वश में करना हो तो क्या करें?
जयाकिशोरी जी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्रवचनों के दौरान सामने बैठे लोगों से पूछ रही हैं कि ‘अगर किसी को अपने वश में करना हो तो क्या करना चाहिए।’ उनका प्रश्न सुनकर उपस्थित लोग कुछ भी नहीं कहते। फिर जयाकिशोरी स्वयं ही कहती हैं कि ‘लोगों को वश में करने के लिए अच्छा व्यवहार करना तो बहुत जरूरी है, लेकिन इसके अलावा भी कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है।’

ऐसा क्या करें कि आप जो बोलें वो वैसा ही करे?
जयाकिशोरीजी कहती हैं कि अपने अच्छे व्यवहार से आप किसी को इम्प्रेस तो कर सकते हैं कि ऐसा कुछ नहीं कर सकते कि आप जो बोलें, सामने वाला वैसा ही करे। अगर आप किसी से मनचाहा काम करवाना चाहते हैं तो उसका सबसे आसान तरीका है, उसकी कमजोरी पकड़ लो। ऐसा करेन से जो आप चाहोगे, दूसरा व्यक्ति वैसा ही करेगा। 

भगवान की भी है कमजोरी
जया किशोरी जी ने कहा कि ‘जिस तरह एक आम आदमी की कमजोरी होती है, उसी तरह भगवान की भी कमजोरी है। वो कमजोरी ये है कि भगवान अपने भक्तों की दुखी और रोता हुआ नहीं देख सकते। अगर आपने हजारों पाप भी किए हैं और आप सच्चे मन से भगवान को याद कर बोलें कि है नाथ मैं आपकी शरण में आया हूं अब आपके सिवा मेरा और कोई भी नहीं है। उसी समय भगवान आपको अपनी शरण में ले लेंगे और आपके वश में आ जाएंगे। इसलिए स्वयं भगवान ने कहा है कि-
सनमुख होइ जीव मोहि जबहीं। 
जन्म कोटि अघ नासहिं तबहीं॥ 

अर्थ- जैसे ही जीव मेरे सम्मुख होता है, वैसे ही उसके करोड़ों जन्मों के पापों का नाश हो जाता है।


ये भी पढ़ें-

बागेश्वर दरबार में आया जिन्नों का राजा, बाबा ने कहा- इसकी खोपड़ी तोड़ दो, जानें फिर क्या हुआ?

हमेशा ध्यान रखें जया किशोरी की ये 5 बातें, लाइफ हो जाएगी टेंशन फ्री