Premanand Maharaj Vrindavan Life Management: वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के पास प्रतिदिन हजारों लोग अपने प्रश्न लेकर आते हैं और महाराज श्री से जवाब पाकर संतुष्ट हो जाते हैं। बातों ही बातों में प्रेमानंद बाबा लोगों को लाइफ मैनेजमेंट के कईं गहरे सूत्र भी बताते हैं। इनमें से कुछ लोगों के प्रश्न बहुत ही रोचक होते हैं। इन दिनों प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसके एक व्यक्ति उनसे शराब के बारे में प्रश्न पूछ रहा है। आगे जानिए क्या है इस वीडियो में…

भक्त ने पूछा प्रेमानंद बाबा से सवाल 
वीडियो में दिखाया गया है कि एक भक्त प्रेमानंद बाबा से कहा रहा है कि ‘मैं पिछले 7-8 महीने से फेसबुक के माध्यम से आपसे जुडा हूं, जिससे मेरे जीवन में अच्छे परिवर्तन आए हैं, मैं शराब पीना नहीं छोड़ पा रहा क्योंकि मेरा मानना है कि शराब पीने से किसी का कोई नुकसान नहीं होता, कृपा कर मेरा मार्ग दर्शन कीजिए।’

प्रेमानंद बाबा ने दिया ये जवाब
प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘हमारे धर्म ग्रंथों में 3 गुण बताए गए हैं, ये हैं- सतोगुण, रजोगुण और तमोगुण। सतोगुण में तो जीव की उन्नति होना निश्चित है, लेकिन रजो और तमोगुण दुर्गति का कारण बनता है। शराब घोर तमोगुणी है और इसे महापाप की श्रेणी में भी रखा गया है। ईश्वर में मन लगाने के लिए हमारा मन पवित्र होना चाहिए, इसी से हमारी क्रियाएं भी पवित्र होंगी। लेकिन शराब ऐसा नहीं होने देती, इसलिए हमारे शास्त्रों में शराब को निषेध माना गया है।

शराब पीने से नहीं होगा कल्याण
प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘शराब पीने से तुम्हारा मंगल कभी नहीं होगा। शराब के लिए तुम जितने पैसे खर्च करते हो, उतने पैसे यदि तुम किसी की सहायता में लगा दो तो तुम्हारा मंगल जरूर होगा। शराब की लत के कारण तुम अपने पैसों की बर्बादी तो कर ही रहे हो साथ ही महापाप भी। क्योंकि तुम कमजोर हो, अपने व्यसन छोड़ नहीं पा रहे, इसलिए तुम्हारे मन में ये ख्याल आया है कि शराब पीने से किसी का नुकसान नहीं होता।’

भक्त ने शराब पीने से तौबा
प्रेमानंद महाराज की बात सुनकर उस भक्त ने वहीं प्रण किया कि ‘आगे से मैं कभी शराब का हाथ नहीं लगाऊंगा और सदैव भगवद् प्राप्ति के मार्ग पर चलता रहूंगा।’


ये भी पढ़ें-


प्रेमानंद महाराज: किन लोगों की होती है अकाल मृत्यु, कैसे बचे इससे?

‘बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड कल्चर’ पर क्या बोलें प्रेमानंद महाराज? आपको जरूर सुनना चाहिए