Premanand Maharaj of Vrindavan: वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज बातों ही बातों में समाज में फैली कुरीतियों पर भी जमकर प्रहार करते हैं। यही कारण है प्रतिदिन उनके पास हजारों की संख्या में भक्त आते हैं और अपनी शंका का समाधान करते हैं।
Premanand Maharaj of Vrindavan: वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज की बातें किसी का भी मन झकझोर सकती हैं। बाबा समाज में चल रहे बुरे आचरणों पर भी जमकर प्रहार करते हैं। बाबा प्रेमानंद के प्रवचन सुनने के लिए रोज हजारों भक्त उनके पास आते हैं। और साथ ही साथ अपनी शंका का समाधान भी जानते हैं। पिछले दिनों प्रेमानंद महाराज का एक वायरल हुआ, जिसमें वे बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड वाले कल्चर पर बोलते दिखाई दे रहे हैं। आगे जानिए क्या प्रेमानंद महाराज ने…
गलती से भी न करें ये काम
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि प्रेमानंद बाबा बोल रहे हैं कि ‘पढ़ने-लिखने वाले बच्चों को बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड और लिन इन रिलेशन वाले कल्चर से बचकर रहना चाहिए। इस तरह की गलती आपको ऐसी जगह ले जाएगी, जहां तुम परमार्थ क्या स्वार्थ के लायक भी नहीं रह जाओगे।’
ये है सबसे बुरा आचरण
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘ जब बच्चे बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड वाले नाटक-नौटंकी में फंस जाते हैं तो अपनी पवित्रता नष्ट कर लेते हैं और उनकी मानसिकता भी बिगड़ जाती है। यहां तक कि कुछ बच्चे इन चक्करों में फंससर अपने जीवन को भी नष्ट कर लेते हैं। ये सबसे बुरा आचरण हैं, इसलिए इससे बचकर रहें।’
बाबा ने बताई ये बात
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि ‘कुछ दिन पहले एक लड़की उनके पास आई थी, उसने बताया कि उसके साथ पढ़ने और रहने वाली लड़की ने आत्महत्या कर ली। इसके पीछे क्या कारण हो सकता है। संभवत: वो इसी कल्चर का शिकार हुई हो। वर्तमान में तो लोग खिलवाड़ में वीडिया बना लेते हैं और ब्लेकमेल करते हैं। अंत में आत्महत्या ही उनके पास अंतिम विकल्प बन जाता है। इसलिए भूलकर भी ऐसी गलती न करें।‘
माता-पिता की स्वीकृति जरूरी
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘जब तक माता-पिता की स्वीकृति न हो तब तक लड़की के मन में किसी अन्य पुरुष को वरण करने की भावना नहीं होनी चाहिए। क्या माता-पिता को तुम इस अधिकार से भी वंचित रखना चाहते हो कि वो तुम्हारे लिए योग्य वर का चयन कर सके।’
ये भी पढ़ें-
Premanand Maharaj: कौन हैं प्रेमानंद महाराज के गुरु?
प्रेमानंद महाराज: नवयुवक कैसे करें ब्रह्मचर्य का पालन?
Last Updated Mar 25, 2024, 8:00 AM IST