जासूसी की दुनिया के इतिहासकार टी. रिचल्सन ने अपनी किताब ‘डिफ्यूजिंग आर्मागडन’ में जिक्र किया है कि अमेरिका के पास न्यूक्लियर इमरजेंसी सर्च टीम है, जो ज्वाइंट स्पेशल ऑपरेशन कमांड यानी साथ एटमी जखीरे पर कब्जे का साझा ऑपरेशन कर सकते हैं। ऐसे ऑपरेशन की दो तरह की रणनीति संभव है। एक एटमी हथियारों को नष्ट करने की है। दूसरी, एटमी हथियारों पर कब्जा करने की है। दरअसल, एटमी हथियारों को नाकाम करने के लिए जरूरी नहीं है कि भारी-भरकम हथियार को तबाह किया जाए, एटमी हथियार के ट्रिगर या उसकी चिप को नाकाम कर या उसे कब्जे में ले कर भी उसे बेकार किया जा सकता है।