लखनऊ। पिछले दिनों कोरोना वायरस के लिए लागू किए गए लॉकडाउन को तोड़ने और पुलिस टीम पर हमला करने वालों की मुश्किलें बढ़ गई है। क्योंकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।

प्रदेश की योगी सरकार लॉकडाउन को लेकर काफी सख्त है और इसी का नतीजा है कि राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या ज्यादा नहीं बढ़ रही हैं। लेकिन अब लॉकडाउन का विरोध करने वाले और इसको तोड़ने वालों के खिलाफ भी  सख्त कार्यवाही कर रही है। वहीं पिछले दिनों राज्य में पुलिस टीम पर हमला करने वालों पर अब राज्य सरकार एनएसए लगाएगी। राज्य में अभी तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सरकार ने रिपोर्ट दर्ज की गई है और राज्य सरकार ने 177 लोगों के खिलाफ एफआईआर की है।

 वहीं राज्य में जमाखोरी और कालाबाजारी करने वाले 72 लोगों पर भी एफआईआर भी दर्ज की गई हैं।  राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करने को कहा है। राज्य सरकार ने कहा कि जो लोग अभी गायब है उनकी धड़पकड़ की जाए। राज्य सरकार अभी तक लॉकडाउन तोड़ने वाले वाहनों से 3.67 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल चुकी है जबकि 13927 वाहन सीज कर  दिए गए हैं।

सीएम योगी ने कहा कि लॉकडाउन को शत-प्रतिशत सफल बनाना होगा और इसके लिए जनता का सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा कि अलग कोई लॉकडाउन की आड़ में जमाखोरी करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। राज्य की अन्तरजनपदीय, अन्तरराज्यीय तथा अन्तरराष्ट्रीय सीमाओं को सील कर दिया गया है ताकि कोई सीमाओं से बाहर नहीं जा सके और कोरोना का संक्रमण न फैले।