उज्जैन. बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) दावा करते हैं कि उनके दरबार में भूत, प्रेत आदि परेशानियों का निवारण किया जाता है। यही वजह से उनके दरबार में हजारों लोगों की भीड़ हर समय लगी रहती है। पिछले दिनों बाबा के दरबार का एक वीडियो काफी वायरल हुआ जिसमें उनके दरबार में बैठा एक व्यक्ति अचानक हिलने लगता है और उस पर जिन्न सवार हो जाता है। आगे जानिए क्या है ये मामला…

जब बाबा के दरबार में आया जिन्न
वायरल वीडियो में दिखाया गया कि बागेश्वर बाबा यानी पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने चिर-परिचित अंदाज में लोगों की पर्ची बना रहे थे, तभी दरबार में बैठा एक व्यक्ति अचानक हिलने लगा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। ये दृश्य देखकर वहां बैठे लोगों के होश उड़ गए और वे काफी डर गए। 

शास्त्रीजी ने कहा इसे उठाकर पटको
अपने दरबार में जिन्न से प्रताडित व्यक्ति को देखकर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने माइक से कहा कि ‘इसे मार लगाओ, इसके पूरे शरीर को उठा पटक करो।’ साथ ही वे आस-पास बैठे लोगों को ये हिदायत भी देते हैं, इसे कोई भी हाथ मत लगाओ। कुछ देर बाद वो व्यक्ति दरबार के सामने आकर जमीन पर लोट लगाने लगा। 

बाबा ने बनाया पर्चा
जब उस व्यक्ति पर जिन्न का असर कम हुआ तो पं. शास्त्री ने उन्हें अपने पास बुलाया और पर्चा बनाकर बताया कि ‘तुम्हारे ऊपर किसी ने तंत्र प्रयोग किया है, जिसके कारण तुम्हारी ये हालत हुई है। ये समस्या करीब 22 साल से तुम्हारे साथ है, इसका तुम्हारे परिवार पर भी बुरा असर हो रहा है। शारीरिक रूप से भी तुम्हें परेशानी है। आज के बाद ये जिन्न तुम्हें परेशान नहीं करेगा।’ 

बाबा ने बुलाया सेनापति को
प्रेत बाधा से पीड़ित व्यक्ति के सामने बाबा ने कुछ मंत्र पढ़े, इसके बाद वो व्यक्ति दोबारा हिलने लगा। ये देख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा ‘सेनापति दरबार में आओ और इसे मार लगाओ।’ कुछ देर बाद वो व्यक्ति पुन: सामान्य हो गया और बाबा के सामने बैठ गया। बाबा ने पूछा ‘क्या कोई तनाव है, कोई दिक्कत है।’ व्यक्ति ने ना में सिर हिलाया। बाबा ने कहा ‘आज के बाद तुम्हें इस तरह की कोई समस्या नहीं होगी।’


ये भी पढ़ें-

क्या आप किस्मत वाले हैं? पंडित प्रदीप मिश्रा की इन बातों में छिपा है इसका जवाब


’25 साल से आत्मा से परेशान हूं’, प्रेमानंद महाराज ने बताया अचूक उपाय

Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।