सहकारी चीनी मिलों का संगठन एनएफसीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार, "महाराष्ट्र में 61 चीनी मिलें चालू हो गई हैं और पांच नवंबर तक चीनी का उत्पादन 1.65 लाख टन हो चुका था। उद्योग संगठन एनएफसीएसएफ का अनुमान है कि महाराष्ट्र में चालू सीजन 2020-21(अक्टूबर-सितंबर) में चीनी का उत्पादन 95 लाख टन हो सकता है, जोकि पिछले सीजन से 33.30 लाख टन अधिक है।