भारत के पहले पुन: प्रयोज्य हाइब्रिड रॉकेट 'RHUMI-1' को स्पेस ज़ोन इंडिया ने चेन्नई से सफलतापूर्वक लॉन्च किया। यह रॉकेट 50 PICO और 3 क्यूब सेटेलाइट के साथ 35 किमी की ऊंचाई तक पहुंचा, जो दक्षता और ऑपरेशनल कास्ट में सुधार के लिए हाइब्रिड मोटर का यूज करता है।