शुक्रवार तक देश में कोरोनोवायरस के मामले 133787 थे जिनमें 437 मौतें थीं जबकि 1,749 मरीज घातक बीमारी से उबर चुके थे। भारत में दूसरा लॉकडाउन चल रहा है जो 3 मई को समाप्त होगा। देश में पहला लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हुआ है। जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमण के हालात नियंत्रण में हैं। वहीं केन्द्र सरकार ने ऐलान किया है कि 20 अप्रैल से लॉकडाउन के नियमों छूट दी जाएगी।