नई दिल्ली: अमेरिका के ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' के लिए जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं। 22 सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा भारतीय अमेरिकी लोग आएंगे। 

खास बात यह है कि अमेरिकी जमीन पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को न्यौता भेजा गया है। उन्होंने ने भी बिना देर किए इसे तुरंत स्वीकार कर लिया है। ह्वाइट हाउस ने ट्रंप के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में पहुंचने की पुष्टि कर दी है। 

अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास ह्वाइट हाउस की प्रवक्ता स्टीफनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की यह संयुक्त रैली भारत और अमेरिका के रिश्तों को मजबूत करने का अहम मौका होगा। इस कार्यक्रम में ट्रंप के शामिल होने के लिए पीएम ऑफिस ने औपचारिक निवेदन भेजा था। 

अमेरिका और सऊदी अरब को दहलाने वाले आतंकी संगठन अंसारुल्लाह के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें

देखिए कैसे अंसारुल्लाह यानी हुती चरमपंथियों की करतूतों ने दुनिया में युद्ध का खतरा पैदा कर दिया है 

 सऊदी अरब में अमेरिकी हितों पर बड़ा हमला करने वाला अंसारुल्ला भारत के लिए भी बड़ा खतरा है

लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इस आयोजन में शामिल होने का मन बना चुके थे। उन्होंने निमंत्रण मिलते ही तुरंत इसे स्वीकार कर लिया। दरअसल अमेरिका में जल्दी ही चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में भारतीय समुदाय का वोट ट्रंप और उनकी पार्टी के लिए बेहद अहम है। राषट्रपति ट्रंप इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहते हैं। 

अमेरिका के इतिहास में यह पहली बार होगा कि कोई राष्ट्रपति भारतीय प्रधानमंत्री के साथ हजारों लोगों की भीड़ के सामने सार्वजनिक रुप से किसी सभा को संबोधित करेगा। अमेरिका ह्यूस्टन शहर में इस कार्यक्रम का आयोजन गैर लाभकारी संगठन टेक्सास इंडिया फोरम(टीआईएफ) करवा रहा है। 

'हाउडी मोदी' कार्यक्रम ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में किया जा रहा है। यहां पर 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम के लिए सभी सीटें दस दिनों पहले ही बुक हो चुकी हैं। लेकिन अब भी बुकिंग के लिए आवेदन आ रहे हैं। अब 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को वेटिंग लिस्ट में रखा जा रहा है। 

अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में 1.3 लाख भारतीय अमेरिकी रहते हैं। पूरे अमेरिका में पोप फ्रांसिस के बाद किसी बाहर के नेता को सुनने के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा जमावड़ा होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां पर मुख्य व्यवसायी, राजनीतिक और सामुदायिक नेताओं से मिलने वाले हैं। 

अमेरिका और सऊदी अरब को दहलाने वाले आतंकी संगठन अंसारुल्लाह के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें

देखिए कैसे अंसारुल्लाह यानी हुती चरमपंथियों की करतूतों ने दुनिया में युद्ध का खतरा पैदा कर दिया है 

 सऊदी अरब में अमेरिकी हितों पर बड़ा हमला करने वाला अंसारुल्ला भारत के लिए भी बड़ा खतरा है