Motion Sickness: अरे लंबी दूरी कार से नहीं कर सकती उल्टियां आने लगती हैं, नहीं-नहीं मैं बस में नहीं बैठूंगी चक्कर आने लगते हैं। आपने लोगों को ऐसे बोलते हुए कई बार सुना होगा। ट्रेवल के दौरान इस तरह उल्टी और चक्कर आना मोशन सिकनेस ( Motion Sickness) की निशानी है। अगर आप भी मोशन सिकनेस का शिकार हैं और ट्रेवैल करने से बचते हैं तो कुछ इजी स्टेप्स को अपनाकर आप घूमने जा सकते हैं और जर्नी को इंजॉय कर सकते हैं।