Shivani Didi: हमारे देश में कई मोटीवेशनल स्पीकर हैं, इन्हीं में से एक है शिवानी दीदी। इसके लाइफ मैनेजमेंट टिप्स वीडियो के माध्यम से काफी फेमस हैं। इनका पूरा नाम शिवानी वर्मा है। ये प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था से जुड़ी हुई हैं।
उज्जैन. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था से जुड़ी मोटीवेशनल स्पीकर शिवानी दीदी (Shivani Didi) का नाम तो हम सभी ने सुना होगा। इनके कई विडियो में सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ये एक फेमस भारतीय यूट्यूबर भी हैं। दीदी को उनके उपदेशों और लाइफ मैनेजमेंट टिप्स (Life Managment Tips) के लिए भी जाना जाता है। पिछले दिनों शिवानी दीदी का एक वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने संकल्प से सिद्धि पाने का मंत्र बताया। आगे जानिए क्या है संकल्प से सिद्धि…
क्या है संकल्प से सिद्धि?
शिवानी दीदी के अनुसार, संकल्प से सिद्धि पाने के लिए रोज रात को सोने से पहले हमें कुछ बातों का संकल्प लेना चाहिए, लेकिन इसका तरीका थोड़ा अलग होता है। जैसे हम जो भी संकल्प लें वो इस तरह लें कि ये हो चुका है। इस तरह संकल्प लेने से हमारा मन उसे स्वीकार करेगा, वो संकल्प हमारी बुद्धि में चला जाएगा।, जिससे हमें पॉजिटिव बाईब्रेशन मिलेगा।
ये 10 संकल्प लें
1. पहला संकल्प ये लें कि मैं एक शक्तिशाली आत्मा हूं।
2. दूसरा संकल्प लें मैं शांत और स्थिर हूं।
3. तीसरा संकल्प लें कि मैं सदा खुश हूं
4. चौथा संकल्प लें मैं निडर और निर्भय हूं।
5. पांचवां संकल्प लें मैं देने वाली आत्मा हूं
6. छठा संकल्प है मुझे किसी से कुछ नहीं चाहिए।
7. सातवां संकल्प लें मेरा शरीर स्वस्थ है और हमेशा रहेगा।
8. आठवां संकल्प लें मैं सभी को स्वीकार करता हूं और सब मुझे स्वीकार करते हैं।
9. नौवां संकल्प लें- मैं अपना टारगेट पूरा कर चुका हूं, मेरी सफलता निश्चित है।
10. दसवां संकल्प लें मेरे चारों तरफ परमात्मा का सुरक्षा कवच है।
क्या होगा इन संकल्पों का असर?
शिवानी दीदी के अनुसार, जब हम रोज रात को सोने से पहले ये 10 संकल्प लेंगे तो धीरे-धीरे हमारी बुद्धि इसे मानने लगेगी और हमारी लाइफ में अच्छा ही अच्छा होगा। इन 10 संकल्पों से न सिर्फ हमारा सामाजिक या पारिवारिक बल्कि प्रोफेशनल लाइफ में भी पॉजिटिविटी आएगी।
ये भी पढ़ें-
हमेशा ध्यान रखें जया किशोरी की ये 5 बातें, लाइफ हो जाएगी टेंशन फ्री
गौर गोपालदास: दूसरों को सुधारने से पहले खुद से पूछें ये 5 सवाल
बिना पैसों के कैसे करें दान-पुण्य, जानें प्रेमानंद महाराज ने क्या बताया उपाय?
Last Updated Aug 13, 2023, 4:48 PM IST