जिन लोगों को भी एग्रीकल्चर में दिलचस्पी है उन्हें रेमा देवी से प्रेरणा लेना चाहिए। रेमा ने अपने घर की छत पर गार्डनिंग करके सब्जियां उगाई है और इन्हीं सब्जियों से वह महीने में 55000 कमा लेती हैं। हालांकि यह काम उन्होंने शौक में शुरू किया था लेकिन धीरे-धीरे यह उनका बिजनेस बन गया जिससे वह संतुष्ट है और अपना पूरा समय वह अपनी बागवानी को देती हैं।