माइग्रेन एक ऐसी बीमारी है जिसकी शुरुआत सर के आधे हिस्से से होती है और धीरे-धीरे यह दर्द पूरे सिर में फैल जाता है और सर में भयंकर दर्द होता है जिसके कारण जी मिचलाता है और उल्टी होती है। पेन किलर खाने से यह दर्द आधे घंटे में खत्म हो जाता है लेकिन पेन किलर शरीर के लिए नुकसानदेह है इसलिए माइग्रेन का इलाज अच्छे न्यूरोलॉजिस्ट से कराना चाहिए।